Thursday, June 19, 2025

प्रेमी संग मिलकर की थी रेलकर्मी की हत्या, गिरफ्तार

लखनऊ। बंथरा इलाके में रेलकर्मी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके एक दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी पत्नी व प्रेमी ने साथी को हत्या की सुपारी दी थी। जिसमें 5 हजार रुपये एडवांस दिए थे। आरोपी प्रेमी रेलकर्मी का रिश्ते का भांजा लगता है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई लोहे की रॉड और रस्सी बरामद कर ली है। वारदात में शामिल एक आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

दरियापुर निवासी सिद्धि प्रसाद लोधी (38) का शव 25 मई की शाम करीब 6 बजे घर से करीब 50 मीटर दूर तालाब के किनारे झाडिय़ों में औंधे मुह पड़ा मिला था। उसके चप्पल, मोबाइल, शर्ट और पैंट बगल में ही पड़े थे। सिर से खून बह रहा था और गले पर कसाव का निशान था।

पुलिस ने मृतक की पत्नी मंजू देवी की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। मंजू ने पुलिस को बताया था कि सिद्धि प्रसाद जहां नौकरी करते थे, वहां से काफी दिनों पहले ब्याज पर रुपये लिए थे। दोबारा रुपये लेने को कह रहे थे।

आशंका व्यक्त की थी कि शायद ब्याज के विवाद में वारदात की गई। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो पारा नरपत खेड़ा निवासी आकाश वर्मा उर्फ लकी रडार पर आया। हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आकाश ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। सख्ती के आगे वह टूट गया। उसने पुलिस को बताया कि सिद्धि रिश्ते में उसका मामा लगता था। इसलिए आकाश उसके घर अक्सर जाता था। इस दौरान उसकी नजदीकियां मामी मंजू देवी से बढ़ गई। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों में प्रेम संबंध हो गए।

40 हजार में साथी को दी थी सुपारी, 5 हजार दिए थे एडवांस

मंजू और आकाश ने हत्या की पूरी प्लानिंग की। इसके बाद आरोपी आकाश ने हत्या करने के लिए गोंडा निवासी अपने दोस्त संजय कश्यप को तैयार किया। एडीसीपी साउथ अमित कुमावत ने बताया कि आकाश व संजय सरोजनीनगर नादरगंज स्थित एक दालमोठ कंपनी में काम करते हैं। तभी से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। सिद्धि प्रसाद की हत्या के लिए उसने संजय को 40 हजार रुपये देने की बात कही थी। एडवांस में 5 हजार रुपये मंजू से लेकर दे दिए थे। बाकी की रकम हत्या के बाद देने की बात तय हुई थी।

योजना के तहत वारदात को दिया अंजाम
एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय ने बताया कि 24 मई को मंजू ने आकाश को फोन कर बताया कि घर के सभी लोग शादी में गए हैं। सिद्धि को रास्ते से हटाने का अच्छा मौका है।

आकाश अपने दोस्त संजय के साथ सिद्धि के घर पहुंच गया। जहां दोनों ने मिलकर प्लास्टिक की रस्सी से सिद्धि का गला कसकर हत्या कर दी।

बाद में शव को घर के पीछे तालाब के सूखे गड्ढे में झाडिय़ों के बीच फेंक दिया। लोहे के पाइप से सिद्धि के सिर पर कई वार भी किए थे। पुलिस ने मंजू देवी और आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि वारदात के पीछे एक कारण यह भी था कि सिद्धि को पत्नी मंजू और आकाश के बीच प्रेम संबंधों की भनक लग गई थी।

Related Articles

127 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles