युवा मीडिया तौफीक खान
वाराणसी ।। विगत 13 मार्च को मध्य प्रदेश के रीवां से बाबा का दर्शन करने वाराणसी आये 3 युवक बस की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए थे । 2 घायलों सुधांशु त्रिपाठी और राहुल शुक्ला का उपचार रोहनियां के अनंत अस्पताल में चल रहा है जबकि 1 अन्य का कही और इलाज चल रहा है।आज सुधांशू त्रिपाठी की तबियत ज्यादा बिगड़ गई और
Ready also नरैनी में आयोजित हुआ चार दिवसीय कबीर महा महोत्सव
डॉक्टरों ने तत्काल खून की व्यवस्था करने को कहा। दूसरे प्रदेश के रहने वाले परिजन खून की व्यवस्था नही कर पा रहे थे और परेशान थे। सूचना मिलने पर मोहन सराय चौकी प्रभारी सुफियान खान ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए तत्काल IMA जाकर रक्तदान किया और एक जीवन बचाने में मदद की।