तोप सिंह, युवा मीडिया
●कलाकारों ने प्रस्तुत किए कबीरी भजन
बाँदा(ब्यूरो)।नरैनी (कबीर महा महोत्सव)। नरैनी के शीतल दास सिद्ध पीठ कबीर आश्रम नौगवाँ में चार दिवसीय कबीर महा महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन में देशभर से आए कलाकारों ने कबीरी भजन और कीर्तन की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।
कार्यक्रम में हमीरपुर और छतरपुर से आए कलाकारों अमित कुमार, दरियावदास, आनंद ज्योति, रामस्वरूप राही, राजेश, अभिषेक, विनय, बसंत लाल सहित कई अन्य कलाकारों ने कबीरी भजनों के माध्यम से भक्तिमग्न दर्शकों को आनंद का अनुभव कराया। इस भव्य आयोजन का संचालन लोकगायक दयाराम रैकवार ने किया।
आश्रम के महंत मोहन दास ने सैकड़ों संतों को वस्त्र वितरण करते हुए संत कलाकारों की विदाई दी और कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ओममणी वर्मा, पूर्व विधायक राजकरण कबीर और पन्ना लाल कोरी भी मौजूद रहे।
Ready also बदौसा में धूमधाम से हुई श्रीमद्भागवत कथा और कलश यात्रा
कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था थानाध्यक्ष कालींजर दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई थी, जो आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कबीर महा महोत्सव ने स्थानीय लोगों के बीच एकता, धार्मिक भावना और सांस्कृतिक समृद्धि का संदेश दिया।