तोप सिंह, युवा मीडिया
बाँदा(ब्यूरो)।(रमजान)। मुक़द्दस माह रमजान के दूसरे अशरे में इफ्तार पार्टियों में तेजी देखने को मिली। शनिवार को रमजान के 14वें रोजे पर बाँदा जिला परिषद स्थित निजामी पैलेस में शाहिद निजामी द्वारा सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी तादाद में रोजदार शामिल हुए। इस अवसर पर मौलाना सैयद हामिद रब्बानी ने नमाज अदा कराई, और इफ्तार की शुरुआत की। भाजपा नेता आरिफ खान, सेवर्स ऑफ लाइफ के सलमान खान, अच्छे मियां, हाजी शब्बीर अली बबलू, हाजी फरहत, हाजी रईस अहमद, सलीम अहमद, सईद अहमद सहित कई गणमान्य लोग और रोजदार इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर अरशद निजामी और उमम निजामी ने सभी रोजदारों का धन्यवाद किया और उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस सामूहिक इफ्तार पार्टी ने रमजान के इस पवित्र माह में सामाजिक सौहार्द और एकता की मिसाल पेश की।