मो. कफील खां, युवा मीडिया
भटकी हुई 6 साल की बच्ची को सोशल मीडिया की मदद से परिवार से मिलाया
सुलतानपुर। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली नगर पुलिस टीम ने एक भटकी हुई 6 वर्षीय बच्ची को उसके परिजनों से मिलाने में सफलता पाई है। घटना 4 मार्च की है, जब थाना कोतवाली नगर के ईगल 09 के कर्मचारी कांस्टेबल हरेराम को गश्त के दौरान एक बच्ची मिली। बच्ची ने अपना नाम भूताली बताया, जो राम नरेश की पुत्री है और फुलवारी, थाना गोसाईगंज, सुलतानपुर की रहने वाली है। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान में कोतवाली नगर पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। अगले दिन यानी 5 मार्च को बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। इस सफल अभियान में थाना कोतवाली नगर के प्रभारी श्री नारद मुनि सिंह, कांस्टेबल हरेराम और महिला कांस्टेबल अर्चना रावत की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह अभियान जनपद में गुमशुदा बच्चों की शत-प्रतिशत बरामदगी के लक्ष्य के साथ चलाया जा रहा है।