सर्वेश श्रीवास्तव, युवा मीडिया
अमेठी।पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में त्यौहारों होली, रमजान एवं ईद आदि के दृष्टिगत शांति सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु बुधवार को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा अपने अपने थानाक्षेत्र के डी0जे0 संचालकों के साथ गोष्ठी कर मानक ध्वनि में साउड बजाने, सामाजिक, धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने संबंधी किसी प्रकार का ऐसा गाना न बजाने एवं शासन व उच्चाधिकारीगण के आदेशों/निर्देशों के अनुपालन करने हेतु बताया गया । साथ साथ त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्वक मिल जुलकर, अफवाहों पर ध्यान न देने व अफवाहों को फैलने से रोकने की अपील गई ।