सर्वेश श्रीवास्तव, युवा मीडिया
किसानों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की दी गई जानकारी
अमेठी(ब्यूरो)।शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में किसानों की समस्याओं एवं सुझावों को सुना गया तथा मौके पर ही जिलाधिकारी द्वारा उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। किसान दिवस के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा किसानों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी किसान बन्धुओं को उपलब्ध कराई गई तथा किसानों को जैविक व प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी गई। किसान दिवस में किसानों ने ढीले तारों की समस्या उठाई, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि सर्वे करा कर ढीले तारों को सही कराने का कार्य किया जाए, मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी ब्लॉकों में एक रजिस्टर बनाया जाए तथा एक टोल फ्री नंबर जारी करें जिससे किसान भाई ढीले तारों तथा अन्य विद्युत संबंधी समस्याओं को बता सके जिससे उनकी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जा सके। इसके साथ ही किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कराने में आ रही समस्याओं के बारे में बताया गया जिस पर उप कृषि निदेशक द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री करने में आ रही
Ready also जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण पर चर्चा
समस्याओं का निराकरण किया गया। किसान दिवस में किसानों द्वारा मृत पशुओं के उठान की समस्या बताई गई जिस पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत कार्यालय से मृत पशुओं को उठाने वाले ठेकेदारों एवं अन्य व्यक्तियों की सूची प्राप्त कर ली गई है जिसे शीघ्र ही सभी गांवों व किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही किसान दिवस में कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत खेती करने तथा फसल को कीट, पतंगों व चूहों से बचाने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। किसान दिवस में जनपद के प्रगतिशील किसानों ने भी अपने-अपने विचार साझा किए तथा बताया कि कैसे उन्होंने शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर खेती की और अच्छा मुनाफा कमाया। किसान दिवस में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की किसानों से जुड़ी योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को दिया जाए। उन्होंने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा कृषि, मत्स्य, उद्यान, पशुपालन आदि विभागों में कई सारी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं जिनका लाभ आप लोग लेकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई,नलकूप,विद्युत सहित अन्य संबंधित अधिकारी व किसान बंधु मौजूद रहे।
amoxil price – https://combamoxi.com/ buy cheap generic amoxil
buy amoxil cheap – buy amoxil tablets cheap amoxicillin tablets
fluconazole for sale – https://gpdifluca.com/ buy generic diflucan 100mg
buy fluconazole pills for sale – order fluconazole generic diflucan price
generic cenforce 100mg – https://cenforcers.com/# purchase cenforce pill
order cenforce generic – https://cenforcers.com/ purchase cenforce without prescription
tadalafil generico farmacias del ahorro – https://ciltadgn.com/# is tadalafil from india safe
where to get the best price on cialis – https://ciltadgn.com/ tadalafil without a doctor prescription