Sunday, September 14, 2025

चलती कार में लाइसेंसी रायफल से फायरिंग, होटल संचालक की मौत

लखनऊ। बिजनौर थानाक्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ गेट पर कार सवार होटल संचालक की गोली लगने से मौत हो गई। वह ड्राइवर के संग बंथरा में एक शादी समारोह में जा रहे थे। कार में अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर सड़क पर भगदड़ मच गई। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। फिलहाल, पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है।

चालक के साथ शादी समारोह में जा रहे होटल संचालक की गोली लगने से मौत

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के मुताबिक आशियाना सेक्टर- के निवासी होटल संचालक जितेंद्र सिंह भदौरिया (51) पत्नी अर्चना सिंह, बेटे उपकार और आदित्य के साथ रहते थे। सेक्टर-के में मोती महल के नाम से उनका होटल है। सोमवार शाम वह बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ कस्बा निवासी चालक सुरेश प्रताप सिंह के साथ बंथरा में एक शादी समारोह में जा रहे थे।

कार चालक सुरेश प्रताप सिंह ने बताया कि जितेंद्र सिंह कार की अगली सीट पर राइफल लेकर बैठे थे। बिजनौर के सीआरपीएफ गेट नंबर एक पास रायफल से अचानक गोली चल गई।

गोली होटल संचालक की दाढ़ी में लगते हुए सिर के पार निकल गई। मौके पर ही होटल संचालक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक गोली चलने की आवाज से सड़क पर भगदड़ मच गई। वहीं, कार चालक भी चीखते-चिल्लाते हुए गाड़ी से बाहर निकला।

जिसके बाद राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। राहगीरों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। एसीपी विकास पाण्डेय ने बताया कि फॉरेसिंक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए। फिलहाल, होटल संचालक के परिजनों ने कोई भी आरोप नहीं लगाया है। परिजन मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग कर रहे हैं। कार चालक सुरेश प्रताप सिंह को हिरासत में लिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि पुलिस ने कार से एक लाइसेंसी राइफल बरामद की है। पोस्टमारर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Read also: UP Board Exam : प्रिंसिपल के घर लिखी जा रही थीं परीक्षा की कॉपियां, गिरोह के 19 गिरफ्तार

दाढ़ी से जबड़ा चीरते हुए सिर के पार हुई गोली

पुलिस का कहना है कि जितेंद्र सिंह भदौरिया चलती आई-20 कार में अगली सीट पर बैठे अपनी राइफल की नाल साफ कर रहे थे। तभी अचानक गोली चल गई। गोली जितेंद्र के दाढ़ी के नीचे लगी और जबड़े को चीरते हुए सिर के ऊपरी हिस्से से निकल गई। आधा सिर पूरी तरह से फट गया है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी अर्चना सिंह के अलावा दो बेटे आदित्य और उपकार हैं। जो होटल कारोबार में अपने पिता का हाथ बंटाते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles