Friday, July 18, 2025

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन

तोप सिंह,युवा मीडिया

●एसडीएम ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

बांदा(ब्यूरो)। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाँदा के प्रांगण में दो दिवसीय 47वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह बड़े हर्षाेल्लास के साथ आयोजित किया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि एस.डी.एम. / जिला क्रीड़ा अधिकारी बाँदा, रजत वर्मा द्वारा दूसरे दिन क्रीड़ा का शुभारम्भ ज्ञानदायिनी मां सरश्वती को मल्यार्णप और दीप-प्रज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. दीपाली गुप्ता के मार्गदर्शन और खेल सचिव डा. सबीहा रहमानी के नेतृत्व में इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्देश्य छात्राओं में खेल भावना विकसित करना, उनकी शारीरिक एवं मानसिक दक्षता को बढ़ावा देना और उन्हें अनुशासन तथा टीम वर्क के महत्व से अवगत कराना है।

क्रीड़ा प्रतियोगिता में तकनीकी सहयोग के लिए राजकीय महाविधालय, चरखारी , महोबा से डा संजीव गुप्ता और गोश्वमी तुलसीदास राजकीय महाविधालय, कर्वि, चित्रकूट से डा. राकेश कुमार शर्मा जी को आमंत्रित किया गया। सर्वप्रथम कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके प्रथम विजेता श्रुति गुप्ता, उप-विजेता प्रियांशी रही। उसके बाद 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसके विजेता प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमशः- कृत्यंजलि साहू, काजल सैनी,अनामिका रही।

Read also एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

क्रीड़ा सचिव डॉ. सबीहा रहमानी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना है। दूसरे दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि एस.डी.एम. रजत वर्मा ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सभी स्पर्धाओ में सर्वाेत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा गुडिया देवी को सम्मानित किया गया।

47वें क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रो जितेंद्र कुमार, डा. माया वर्मा, डा. जय प्रकाश सिंह, डा. जय कुमार चौरसिया, डा.अंकिता तिवारी, डा. सपना सिंह, डा. ज्योति मिश्रा, डा. आलोक भारद्वाज, डॉ विनय कुमार पटेल, डा. मोहम्मद् अफज़ल, डा.वीरेंद्र प्रताप चौरसिया, डा. नीतू सिंह, डा. राम नरेश पाल, डा. सचिन मिश्रा, डा.आदित्य प्रताप सिंह और पत्रकारों के सहयोग और समर्थन से संपादित किया गया। इस अवसर समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। यह वार्षिक क्रीड़ा का आयोजन छात्राओं के समग्र विकास और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles