Friday, July 11, 2025

बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बाँदा के छात्र-छात्राओं द्वारा साइकिल यात्रा का सफल आयोजन

तोप सिंह, युवा मीडिया

बांदा(ब्यूरो)। बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा के छात्र/छात्राओं द्वारा साइकिल यात्रा का शुभारम्भ किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो0 (डा0) एस0वी0एस0 राजू जी, ने कार्यक्रम का स्लोगन- पढें भारत, बढें भारत एवं नशा मुक्त भारत के उद्देश्य को साझा करते हुए विश्वविद्यालय के 20 छात्र, 05 छात्राएं एवं 07 शैक्षणिक कर्मचारी की टीम को हरी झन्डी दिखाकर साइकिल रैली प्रारम्भ कराई। जिसके क्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो0 अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में खेल इकाई द्वारा इस साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साइकिल यात्रा

बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा से गिरवॉ के लिये प्रस्थान किया जहॉ प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल विन्धवासनी खत्री पहाड़ मन्दिर है साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये गांव दिखितवारा, नरैनी विकासखण्ड एवं अतर्रा ग्रामीण इलाको में छात्रों/छात्राओं द्वारा सभी जनसाधारण को पढें भारत, बढें भारत एवं नशा मुक्त भारत के अभियान को सार्थक व जन-जन तक पहुॅचाया। ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण करते हुए साइकिल रैली लगभग 150 किलो0मी0 से अधिक की दूरी पूरी की।

Read also सलमान खान की सिकंदर पर भारी पड़ेगी सनी देओल की जाट

साइकिल यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम राजकीय इंजिनियरिंग कालेज, अतर्रा-बाँदा में किया गया। साइकिल रैली का समापन अतर्रा-खुरहन्ड-डिगंवाही- भूरागढ़ से होते हुए विश्वविद्यालय में दिनंाक 27.03.2025 को हुआ। साइकिल यात्रा का कुशल संचालन डा0 अभिषेक कुमार यादव, सहायक प्राध्यापक, शारीरिक शिक्षा द्वारा किया गया। साइकिल रैली के दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ0 देव कुमार, डा0 दीक्षा गौतम, डा0 पंकज कुमार ओझा, डा0 धीरज मिश्रा, डा0 अर्जुन प्रसाद वर्मा, डा0 योगेश यादवराव सुमठाणे एवं टीम के सदस्य उपस्थित रहंे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles