Sunday, December 7, 2025

यूपी-भारत का ग्रोथ इंजन” के तहत आयोजित होंगे त्रिदिवसीय कार्यक्रम

बाँदा। शनिवार को प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद बाँदा में एक विशेष त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 25 से 27 मार्च 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही, केन्द्र सरकार की दस वर्षों की सफलता को भी उजागर किया जाएगा। “यूपी-भारत का ग्रोथ इंजन” थीम पर आधारित इस आयोजन का शुभारंभ 25 मार्च को जनपद के प्रभारी मंत्री एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान योजनाओं से जुड़े पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

 केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियाँ होंगी प्रदर्शित

बैठक में प्रमुख सचिव सहायतित परियोजना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0, पनधारी यादव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से आयोजित करें और सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाएं। कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण: 25 मार्च को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नियुक्ति पत्र वितरण, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा योजना और रानी लक्ष्मी बाई योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

साथ ही, पुलिस विभाग और अन्य विभागीय योजनाओं का प्रदर्शनी और ऋण वितरण स्टाल भी होगा। 26 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार में युवा स्वरोजगार और समाज कल्याण योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। व्यापारियों के लिए पीएम स्टार्टअप योजना, स्वनिधि योजना और लघु उद्यमियों के लिए योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 27 मार्च को महिला कल्याण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें आंगनबाड़ी, बीसी सखी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना और स्वयं सहायता समूहों से संबंधित लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही श्रमिक कल्याण योजनाओं और आयुष्मान कार्ड का वितरण भी होगा।

जिलाधिकारी जे0रीभा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यक्रमों की समयबद्ध रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और परामर्शदाता समिति का गठन किया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, व्यापार मण्डल और रेड क्रास सोसाइटी के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles