माल लखनऊ
मंगलवार को थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में शौच के लिए गए ग्रामीणों ने सड़क के किनारे एक अज्ञात नवजात शिशु का शव पड़ा देखा। जिसे कुत्तों और सियारों ने नोच डाला था। सूचना मिलते ही नवजात को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। प्रधान मौके पर पहुंचे और शव को देखकर माल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखनऊ भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि किसी निर्दयी मां ने नौ माह तक पीड़ा सहने के बाद बच्चे को जन्म दिया और फिर उसे मारकर फेंक दिया। उसका दिल बहुत कठोर होगा।

