तोप सिंह, युवा मीडिया बाँदा(ब्यूरो)।जसपुरा थाना समाधान दिवस में इस बार दो प्रार्थना पत्र आये, लेकिन दुर्भाग्यवश इन दोनों मामलों का निस्तारण नहीं हो सका। थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिला अधिकारी शशि भूषण मिश्र पैलानी ने की, जबकि थाना प्रभारी मोनी निशाद की देखरेख में यह आयोजन सम्पन्न हुआ। दोनों प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधित थे। एसडीएम पौलनी ने इन मामलों को संबंधित लेखपाल और राजस्व निरीक्षक रामकिशोर कुशवाहा को निस्तारण हेतु सौंपा। समाधान दिवस में राजस्व निरीक्षक रामकिशोर कुशवाहा, लेखपाल शिवनरेश, नीरज कुमार, सतवंत पाल, मिथलेश, उप निरीक्षक रामू सिंह, उप निरीक्षक दिनेश और दिलीप सिंह यादव समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
हालांकि, निस्तारण की प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हो सकी, लेकिन एसडीएम शशि भूषण मिश्र ने यह आश्वासन दिया कि जल्द ही संबंधित लेखपाल व राजस्वनिरिक्षक के माध्यम से समाधान किया जाएगा। कस्बा जसपुरा में आयोजित यह थाना समाधान दिवस शांतिपूर्ण रहा।