
डीजीपी ने संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाने, ड्रोन कैमरों के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करने, जुलूस के मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा। नमाज के समय ईदगाहों व मस्जिदों के पास के मार्ग पर जानवर न रहे। यूपी-112 के वाहनों के पुलिसकर्मियों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। इसके अलावा रेलवे व बस स्टेशनों पर भी सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर और अधिक सतर्क दृष्टि रखते हुए लगातार मॉनिटरिंग करने, असत्य एवं भ्रामक सूचनाओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए उनका खण्डन करने का निर्देश भी दिया। खासकर चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत अयोध्या, मिर्जापुर, बलरामपुर, वाराणसी आदि जगहों पर उच्च कोटि की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।