Friday, July 18, 2025

ईद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, शरारती तत्वों से सख्ती से निपटेगी पुलिस: DGP

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने ईद-उल फित्र , चैत्र नवरात्र, रामनवमी आदि त्योहारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश संबंधित पुलिस अफसरों को दिए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने सभी पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन, आईजी रेंज और जिलों के कप्तानों को सेक्टर व जोन में मजिस्ट्रेट एवं समकक्ष पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाने को कहा। साथ ही, अतिसंवेदनशील स्थलों पर पुलिस पिकेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं राजपत्रित अधिकारियों के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया।

डीजीपी ने संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाने, ड्रोन कैमरों के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करने, जुलूस के मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा। नमाज के समय ईदगाहों व मस्जिदों के पास के मार्ग पर जानवर न रहे। यूपी-112 के वाहनों के पुलिसकर्मियों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। इसके अलावा रेलवे व बस स्टेशनों पर भी सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर और अधिक सतर्क दृष्टि रखते हुए लगातार मॉनिटरिंग करने, असत्य एवं भ्रामक सूचनाओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए उनका खण्डन करने का निर्देश भी दिया। खासकर चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत अयोध्या, मिर्जापुर, बलरामपुर, वाराणसी आदि जगहों पर उच्च कोटि की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles