लखनऊ। राजस्थान से अवैध असलहा मांगाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को एसटीएफ ने मथुरा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे व कारतूस बरामद हुए हैं।
भारी मात्रा में अवैध असलहा व कारतूस बरामद
एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के मुताबिक मुखबिर व विश्वसनीय सूत्रोंं के माध्यम से एसटीएफ फील्ड यूनिट गौतमबुद्धनगर को सूचना मिली कि कुछ लोग सोख रोड पर भारत पेट्रोल पम्प के पास आने वाले हैं, जिनके पास भारी मात्रा में अवैध हथियार हंै, जो अवैध हथियारों को बड़े स्तर के गैंग को बेचते हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने घेराबंदी करते हुए तीन लोगों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचना वीरपाल यादव, लाखन सिंह उर्फ लल्लू व सचिन निवासी मथुरा के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक रिवाल्वर 32 बोर, तीन पोनिया, चार तमंचा , एक रायफल 315 बोर व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्व थाना हाईवे जनपद मथुरा पर केस दर्ज कराया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
राजस्थान से अवैध हथियार मंगवाकर प्रदेश में सप्लाई
गिरफ्तार वीरपाल यादव ने पूछताछ पर बताया कि वह इन्टर पास है। परिवार वालों से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद रहता था। इसी कारण से उसने काफी समय पहले असलहा लिए थे। इसी दौरान करीब दो साल पहले उसकी मुलाकात खुर्द मथुरा निवासी भानु से हुई थी, जो अवैध हथियारों को बेचने का काम करता है। उसने भी अच्छा मुनाफा कमाने के लालच में भानु के साथ मिलकर अवैध हथियारों को बेचने का काम करना शुरू कर दिया।
वीरपाल यादव ने बताया कि भानु ही उसको बाहर से अवैध हथियार लाकर देता था। जिन्हें वह भानू द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर सप्लाई देता था। इसके बाद भानु ने वीरपाल यादव की मुलाकात लाखन व सचिन से कराई थी। जिसके बाद भानु ने वीरपाल यादव, लाखन और सचिन को अवैध हथियारों को सप्लाई करने का काम सौंपा था। पूछताछ में सामने आया है कि भानु राजस्थान से अवैध हथियार की तस्करी कर वीरपाल यादव, लाखन और सचिन को देता था।