Sunday, December 28, 2025

“मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक: आयुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक”

तोप सिंह, युवा मीडिया बाँदा(ब्यूरो)।

आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आयुक्त ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से विभिन्न विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ आगामी त्यौहारों की शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने खासतौर पर आगामी चैत्र नवरात्र, रामनवमी और ईद के त्यौहारों के मद्देनजर सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने की बात कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में चित्रकूटधाम मण्डल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

आगामी योजनाओं में भी मण्डल को अग्रणी बनाए जाने के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में आयुक्त ने पर्यटन विकास, खासकर हमीरपुर, चित्रकूट और बाँदा में चल रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए जिला अस्पताल, पीएचसी एवं सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यों की निगरानी सुनिश्चित करने की बात कही। इसके साथ ही, गर्भवती महिलाओं की सभी एएनसी जांच, बच्चों के टीकाकरण और मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन वितरण की दिशा में बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए।

Read also:डीएम के आदेशों की उड़ी धज्जियाँ, पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट बाइक चालकों को मिल रहा पेट्रोल

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण कार्यों में मैनपावर बढ़ाकर शीघ्रता से सड़क निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, एनआरएलएम के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं को बैंक से क्रेडिट लिंकेज कराने के कार्य में तेजी लाने की बात कही। इसके अलावा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का चयन कर आवास उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में मण्डलीय शिक्षा विभाग से प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षक और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने, विद्यालयों में अनुशासन बनाए रखने और दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, मिड-डे मील वितरण और स्कूलों की साफ-सफाई की व्यवस्था को भी बेहतर बनाने की बात कही गई।
बैठक में जिलाधिकारी बाँदा जे0रीभा, जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणअप्पा जीएन, जिलाधिकारी हमीरपुर घनश्याम, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह और मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह बैठक मण्डल के विकास कार्यों को गति देने और जनता को बेहतर सेवाएं देने के दृष्टिगत अत्यंत महत्वपूर्ण रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles