Friday, July 11, 2025

फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी का विरोध

राहुल कुमार वर्मा, युवा मीडिया

मोस्ट कल्याण संस्थान ने शुभांकर मिश्रा और आशीष द्विवेदी के खिलाफ दी शिकायत, कानूनी कार्रवाई की मांग
सुलतानपुर। मोस्ट कल्याण संस्थान ने पूर्व सांसद फूलन देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मोस्ट महिला विंग की जिला सचिव आरती बौद्ध के नेतृत्व में संस्था ने नगर कोतवाल को तहरीर सौंपी। साथ ही पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को भी मांग पत्र दिया। शिकायत में कहा गया है कि ब्रॉडकास्टर शुभांकर मिश्रा ने अपने शो में फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा से कहा, “क्यों ठोक दिये फूलन को, अपने ठकुरई के चक्कर में।” इसके अलावा डॉ. आशीष द्विवेदी ने सोशल मीडिया एक्स पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। मोस्ट निदेशक श्यामलाल ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां समाज में जातिगत वैमनस्य को बढ़ावा देती हैं। साथ ही महिलाओं के प्रति असम्मानजनक व्यवहार को प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो फूलन देवी को अपना आइकॉन मानने वाले करोड़ों लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। संस्था ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फूलन देवी शोषितों-पीड़ितों की प्रेरणा स्रोत थीं और उनके अपमान से देश-विदेश के

Ready also मौनी रॉय ने सफ़ेद क्रोशिया ड्रेस में समर चिक वाइब्स का लुत्फ़ उठाया

पिछड़े वर्ग के लोगों में रोष है। उक्त अवसर पर जिला प्रमुख जीशान अहमद, प्रदेश कमेटी सदस्य बाबू रज्जन प्रसाद, जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, जिला संयोजक राकेश निषाद, प्रदेश सह संयोजक अमृत लाल निषाद, मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र निषाद, जिला प्रमुख डा. गोविंद भगत, जिला महासचिव शिवराम गुप्ता, प्रेम राइडर मोस्ट रक्षक दल सदस्य, ब्लॉक संयोजक रवि निषाद, दिलीप निषाद, रामू निषाद, रामजीत “रमन” निषाद, सुरेश निषाद, शिवम कुम्हार, रिंकू निषाद, मनीष निषाद, रामू निषाद 2, रक्षक दल सदस्य लाल बादशाह, रविन्द्र निषाद, मोस्ट रक्षक दल कैप्टन रोहित निषाद, सोनू निषाद, मोस्ट ब्लॉक प्रमुख सोहेल अहमद, मो. आरिफ, मो. यासिन, दयाराम कोरी, ब्लॉक संयोजक राज बहादुर कोरी, जय प्रकाश निषाद, डा. राहुल निषाद, विनोद निषाद, बृजेश निषाद, विवेक “विक्की” निषाद, दिनेश निषाद, प्रधान शिवकुमार निषाद, राम प्यारे निषाद (टांटिया नगर), राम प्यारे निषाद (चुनहा), मोस्ट महिला विंग की जिला प्रमुख नंदनी बौद्ध, रेनू बौद्ध, अंकिता, सरोजा निषाद, मंजू निषाद, कविता भारती, शिवकुमारी सहित वीरांगना फूलन के चाहने वाले सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles