Friday, October 31, 2025

बस्ती के बीच शराब ठेके को लेकर लोगों ने दिया धरना

युवा मीडिया

लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के मझिगवां में बस्ती के बीच में खुल रहे शराब के ठेके के विरोध में ग्रामीणों व भाकियू कार्यकर्तओं ने धरना दिया।

मंझिगवां में बस्ती के अंदर शराब का ठेका खोला जा रहा। इसी बात को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।नाराज ग्रामीणों व भारतीय किसान यूनियन के लोगों द्वारा मंगलवार को धरना दिया

Read alsoशराब की बोतल पर फ्री ऑफर का विरोध

गया।धरनार्थियों के अनुसार बस्ती के अंदर शराब का ठेका खुलने से उधर से निकलने वाली छात्राओं व महिलाओं के साथ ही आम लोगों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। आसपास के लोगों का रहना दुश्वार हो जाएगा।

इसके चलते हम लोग प्रशासन से मांग कर रहे है कि यह ठेका यहां से हटाकर कहीं और खोला जाए। धरने में विनोद कुमार दिनेश पाल बैजनाथ मेवालाल बद्रीप्रसाद शिवकुमार सावित्री केशवती शिवरानी विद्यावती सहित अन्य महिलायें व पुरूष मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles