Saturday, November 15, 2025

ओवर लोड बालू भरे वाहन रौंद रहे किसानों की फसलें

तोप सिंह, युवा मीडिया

जिम्मेदारों की मिलीभगत से सादीमदनपुर में जारी है अवैध खनन का खेल

 बांदा(ब्यूरो)। सूबे के मुखिया द्वारा किसानो पर अपना मरहम लगा रहे हैं तो वही खदान संचालक अपनि मानमानी करने मे तुले हुये हैं जिसके चलते किसान बहुत परेशान हो रहे हैं । जिले में लाल सोने की लूट के लिए कुख्यात शादी मदनपुर खदान अवैध खनन के रोजाना नए-नए कीर्तिमान स्थापित करती जा रही है। दबंगई बल पर स्वीकृत पट्टा क्षेत्र से बाहर बेधड़क तरीके से अवैध खनन का काला खेल खुलेआम खेला जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार सबसे बड़ी बात तो यह है कि सूत्रों के मुताबिक ग्रामीणों के द्वारा लगातार खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी देने के लिए फोन किया जाता है कि लेकिन अधिकारियों के द्वारा फोन काल को रिसीव नहीं किया जाता पैलानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शादी मदनपुर खदान में एनजीटी नियमों को ठेका दिखाते हुए जमकर अवैध खनन किया जा रहा है और चिल्ला पुल के ऊपर से रात दिन बालू भरे ट्रैकों को निकाला जाता है जिससे आये दिन दुर्घटना भी होने की संभावना बनी रहती है
जबकि पूर्ण रूप से गांव में भारी वाहन निकालना प्रतिबंधित है फिर भी गांव से ओवरलोड वाहन निकाले जाते हैं ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील प्रशासन व खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का संरक्षण खदान संचालक को पूरी तरह से प्राप्त है। वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पट्टा संचालन से लोगों के द्वारा ग्रामीणों को यह कहकर धमकाया जाता है कि उनके खिलाफ यदि आवाज उठायी तो उनका कहीं भी पता नहीं लगेगा। हैरानी की बात है कि जनपद पैलानी के तहसील से 20 किलो मीटर दूरी पर स्थित खदान के इस अवैध कार्य पर किसी भी जिम्मेदार की निगाह नहीं पड़ रही है। खदान में सीमा क्षेत्र से बाहर अवैध खनन कार्य जोरों पर चल रहा है। दिन-रात दर्जनभर लिफ्टर मशीनों से यमुना की

Ready also ड्रोन कैमरे से छतों की निगरानी, पुलिस ने रूट मार्च कर परखी सुरक्षा

कोख को उजाड़ा जा रहा है। रोजारा बड़ी संख्या में जलीय जीवों की हत्या हो रही है। लेकनि जिम्मेदार अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर सारा तमाशा देख रहे हैं। खदान में निर्धारित खनन पट्टा क्षेत्र से हटकर खदान से सटे गांव में अवैध तरीके से खनन कर अनवरत किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि खनन कारोबारी के सहयोगी पूर्व प्रधान के द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है और शमशान घाट की जमीन पर भी झोपड़पट्टी डाल लिया है जिससे लोग परेशान रहते हैं साथ ही रात प्रतिबंधित मशीनों से अवैध खनन कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। रात दिन चिल्ला पुल के ऊपर से और लोड बालू भरे ट्रक निकल जाते हैं साथी गांव की रोड क्षतिग्रस्त कर दी गई है जबकि गांव में पूर्ण रूप से ओवरलोड वाहन प्रतिबंधित है फिर भी वाहनों को लोकेशन बाजों के सहारे निकाला जाता है। अगर कोई विरोध करता है तो गांव का ही दबंग पूर्व प्रधान के द्वारा गाली गलौज तथा विरोध किया जाता है जिस खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles