कीर्ति राठौर टीम ने कर्तव्य क्लब को 6-1 से किया पराजित
युवा मीडिया तौफीक खान
वाराणसी ।। राजस्थान एमेचुअर फुटबॉल लीग के आज पहले मैच में केमरून के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मार्शल और रानू सिंह राजावत ने दिलायी जयपुर पैंथर कीर्ति राठौर को मिला जीत। सुबोध पब्लिक स्कूल जयपुर में जारी
राजस्थान अमेच्योर लीग के पहले दिन 3 मुकाबले खेले गए ।पहले मैच में फुटबॉल क्लब ब्रदर्स यूनाइटेड ने चूरू टीम को 9-1 से पराजित किया। दूसरे मैच में सनराईज सिरोही ने राजस्थान फुटबॉल स्कूल को 4-0 और तीसरे मैच मे जयपुर पैंथर कीर्ति राठौर टीम ने कर्तव्य क्लब को 6-1 से पराजित किया |
- Advertisement -