प्रयागराज का पवित्र जल आमजनमानस एवं श्रद्धालुओं को किया गया
सर्वेश श्रीवास्तव, युवा मीडिया
अमेठी(ब्यूरो)।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुसार, पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में पवित्र गंगाजल को जनपद अमेठी के आमजनमानस तक पहुंचाने के उद्देशय से अग्निशमन पुलिस टीम द्वारा महाकुंभ पर्व की समाप्ति के अवसर पर अग्निशमन की गाड़ी से दिनांक 4.मार्च 2025 को प्रयागराज महाकुंभ से त्रिवेणी संगम का पवित्र जल जनपद अमेठी लाया गया है । अग्निशमन पुलिस टीम अमेठी द्वारा 4.मार्च 2025 को पवित्र गंगाजल को अमेठी, रामनगर, मुंशीगंज आदि स्थानो पर व 05.मार्च 2025 को गौरीगंज, गांधीनगर, बाबूगंज, जायस, बहादुरगढ़, शाहमऊ एवं तिलोई आदि विभिन्न स्थानो पर श्रद्धालुओं एवं आमनजमानस को व्यापक स्तर पर वितरित किया गया ।