Wednesday, October 22, 2025

स्टेडियम सुल्तानपुर और सोनबरसा ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया

 

दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पहला दिन

पुरुष वर्ग का फाइनल मैच आज खेला जाएगा तथा राज्य स्तरीय महिला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा

गुलफाम अहमद, यूथ मीडिया
सुल्तानपुर (ब्यूरो)। ताज खानपुर बहादुरपुर में हाजी नसीर खान नस्सर और रिजवान सईद सुल्तानपुरी की याद में दो दिवसीय पुरुष और महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ के पूर्व सचिव वेद प्रकाश चैंपियन को भी याद किया गया। सरवर खान, वदूद खान और जीशान के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन उक्त गणमान्य व्यक्तियों का माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि शकील अहमद, पप्पू रिजवान और विशिष्ट अतिथि जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव शिवनारायण सिंह, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहले दिन जिला स्तरीय पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया।

पहला मैच ताज खानपुर और बहादुरपुर के बीच खेला गया जिसमें ताज खानपुर ने तीन सेट के मैच में 2-1 से जीत हासिल की।

​​पूरे दिन चले मैच में सोनबरसा, इनायतपुर, मोहम्मद स्पोर्टिंग अलियाबाद और स्टेडियम सुल्तानपुर की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहला सेमीफाइनल सोनबरसा और इनायतपुर के बीच खेला गया जिसमें 16 टीमों ने तीन सेट के कड़े मुकाबले में जीत हासिल की। ​​सोनबरसा ने 2-1 से जीत हासिल की, सोनबरसा के कप्तान अफसर ने जीत पर खुशी जताई। दूसरा सेमीफाइनल मैच ताजखानपुर और स्टेडियम सुल्तानपुर के बीच हुआ जिसमें सुल्तानपुर तीन सेट के मैच में 2-0 से विजेता बना। स्टेडियम सुल्तानपुर के कप्तान अनस ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई। फाइनल मैच आज खेला जाएगा।

आयोजन समिति ने बताया कि आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें सुल्तानपुर स्टेडियम, आगरा, हरियाणा, लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज की टीमें भाग लेंगी जिसमें रोमांचक मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से इजहार खान, जीशान खान, महफूज खान, इशर उर्फ ​​टीपू, नौशाद खान, मुन्ना कालिया, आकिब, अनस खान, अरकम खान, तौकीर खान, राशिद खान, तमजीद, तौहीद, मो आरिफ, सोहेल खान मौजूद रहे। इस अवसर पर मोहम्मद अली, तौसीफ खान बाली, मेराज अहमद, आसिफ, एसएन सिंह, चंदन मिश्रा, रमजान पहलवान, सिकंदर, कामिल सहित सैकड़ों दर्शकों व खेल प्रेमियों ने मैच का आनंद लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles