अनवर कुरैशी
सरोजनीनगर ,लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता के साथ मारपीट हुई है. खाना पैक करा रहे अधिक्ता को सिपाही और शराबियों ने पीट – पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
एक फोन पर दोस्ती का फर्ज निभाने पहुंचा पुलिस कर्मी
कृष्णा नगर के बजरंगनगर निवासी अजय कुमार तिवारी का कहना है कि वह अपने चैंबर से घर जाते समय रात्रि करीब 11:00 बजे चुंगी स्थित ज्ञानी ढाबा पर खाना पैक करवाने गए थे। वह वहां पर अपनी गाड़ी होंडा सर्विस सेंटर के बगल वाली गली में खड़ी कर रहे थे तभी वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने अपनी स्कूटी पर बैठकर शराब पी रहे थे । तभी इसी दौरान अधिवक्ता अजय कुमार तिवारी को शराब पी रहे शराबियों ने उन्हें वहाँ पर गाड़ी खड़ी करने नहीं दे रहे थे, तब अधिवक्ता ने उनका विरोध किया तो वह लोग उनसे गाली गलौज और मारपीट करने लगे अधिवक्ता का आरोप है कि इसी दौरान वह लोग फोन करके एक सिपाही को भी बुला लिये।
शराबियों की दोस्ती निभाने पहुंचा पुलिसकर्मी ने भी पुलिस की वर्दी और सरकारी बाइक से आकर अधिवक्ता के गाड़ी का शीशा उतार कर गाड़ी से नीचे खींचकर चाबी निकाल लिया और अधिवक्ता को पीटते हुए कहा कि तुम्हारी सारी वकालत गिरी निकाल दूंगा I पुलिस ने सरकारी बाइक से डंडा निकाल कर अधिवक्ता पर कई वार किया जिससे श्री तिवारी के सर पर गंभीर चोटे भी लग गई ।
इस दौरान अधिवक्ता का मोबाइल भी उन लोगों ने छीन लिया,शराब पी रहे उक्त लोगों ने पुलिस वाले ने अधिवक्ता की सोने की चेन ,अंगूठी और गाड़ी में रखे 3500 सौ रुपये भी लूट लिए। और मौके से सब भाग निकले। वहां पर मौजूद लोगों ने अधिवक्ता को गंभीर हालत में लोकबन्धु अस्पताल ले जाकर इमरजेंसी में भर्ती कराये ,जहां पर बताते हैं कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया और सर पर कई टांके लगे, पीडित काफी देर तक बेहोश पड़े रहते देख सभी घबरा गए । पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत सरोजनीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल में जुड़ गई है वहीं रात मे जब इंस्पेक्टर सरोजिनी नगर से बात कि तो उन्होंने बताया की मारपीट हुई है लूट हुई है या नहीं यह जांच का विषय है सिपाही अकेले गया था वह मेरे थाने का नहीं है उसकी पहचान कराई जाएगी।