सर्वेश श्रीवास्तव,युवा मीडिया
प्रेस क्लब अमेठी ने की कड़ी कार्रवाई
अमेठी(ब्यूरो) जिला अस्पताल अमेठी में विगत दिनों एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक पत्रकार के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए मारपीट कर मोबाइल छीन लेने की घटना को अंजाम जिला अस्पताल के डायलिसिस टेक्नीशियन अंकित शुक्ल ने दिया। पत्रकार सचिन ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल के डायलिसिस टेक्नीशियन अंकित शुक्ल ने उनके साथ बदसलूकी की और अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए थाना गौरीगंज में तहरीर दिया।
प्रेस क्लब अमेठी ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए प्रशासन से कठोर कार्यवाही करने की मांग किया। जिसपर तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ ने जिला अस्पताल का दौरा कर मामले की गम्भीता को देखते हुए जांच शुरू कर दिया। उक्त मामले में दोनों पक्षो की तहरीर पर जांच करते हुए
गौरीगंज थाना पुलिस ने भी पत्रकार की एफआईआर दर्ज कर ली। लेकिन, इस मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आया जब पत्रकार सचिन ने आरोपियों से धन लेकर समझौता शपथ पत्र लिखकर दिया कि वह कुछ लोगों के बहकावे में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस समझौते के बाद प्रेस क्लब ने सचिन को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया।उक्त पूरे मामले पर अमेठी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र ने कहा कि सचिन की इस गन्दी हरकत के लिए उन्हें निष्कासित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले के पत्रकार बन्धुओं ने इस मुहिम में साथ खड़े होकर जो एकजुटता दिखाई है वह वास्तव में बहुत ही अच्छा काम किया है।