Wednesday, January 21, 2026
- Advertisement -spot_img

क्षेत्र पंचायत के तत्वाधान में भव्य होली मिलन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

तोप सिंह, युवा मीडिया

बाँदा(ब्यूरो)।तिंदवारी,विकासखंड परिसर में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत के द्वारा भव्य होली मिलन समारोह सह-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय हरियारों द्वारा फाग गायन से की गई, जिसके बाद मथुरा के प्रसिद्ध गायक ऋषि कुमार, आरती, राहुल बृजवासी, प्रिंस आदियोगी, और केशव ने मयूरी नृत्य, महारास, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती और भस्म आरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इन कलाकारों ने होली के विभिन्न गीतों की प्रस्तुति भी की, जिससे उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के दौरान सभी ने पुष्प वर्षा कर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि होली समाज में प्रेम, समरसता और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से एकजुट होकर होली के इस पर्व को खुशियों के साथ मनाने की अपील की और

Ready also बहुत ज़्यादा प्रोटीन खाने के 4 संभावित साइड इफ़ेक्ट्स

समाज में एकता का संदेश दिया। होली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित: पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य दलपत सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश चंद साहू, पूर्व ब्लाक प्रमुख शंकर सिंह, सहकारी समिति अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह पिपरहरी, धर्मेंद्र सिंह जौहरपुर, उत्तम यादव जमुआ, अरुण भाई पटेल सैमरी, रामबरन पाल सिंह सिंघपुर, गुमानी सिंह परसौडा, राजेश्वरी तेरही माफी, बलदेव कुशवाहा माटा, रज्जन सिंह जसईपुर, जौहरिया प्रजापति छापर, शिव नायक सिंह भिडौरा, बृजेंद्र सिंह भुजौली, शिवपूजन प्रजापति पिपरगंवा, जयकरण वर्मा मिरगहनी, रमेश चंद पांडे गोधनी, दिनेश द्विवेदी, राजू यादव गजनी, चंद्रभूषण सिंह संहिगा, घनश्याम सिंह, सोनू सिंह, बृजेश सिंह बेंदा, और अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम ने होली के पर्व को समाज में प्रेम और एकता का संदेश देने का महत्वपूर्ण कार्य किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles