Saturday, December 6, 2025

जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने आवास विकास प्राधिकरण मुख्यालय को घेरा

युवा मीडिया
लखनऊ ।भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन के जिला अध्यक्ष सरदार सिंह गौतम के नेतृत्व में आवास विकास प्राधिकरण के मुख्यालय का घेराव किया गया ।
यह कार्यक्रम में अवध विहार योजना के बीस गांवों की मांग को लेकर किया गया। तहसील मोहनलालगंज के ब्लाक गोसाई गंज के गांवों कबीरपुर ,सठवारा, बेली कलां, मगहुवां, शिवलर, इचवलिया ,सिठौली कला आदि के किसानों की भूमि के अधिग्रहण के विरोध में हजारों की तादात में किसानों द्वारा आवास विकास मुख्यालय के दोनों गेटो का घेराव किया गया।पर बैठे किसान नहीं निकने दिये अधिकारियों को नहीं निकलने दिया गया।मौके पर पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष मो हलीम के पहुंचे और उन्होंने उच्च अधिकारियों से की बात चीत की उसके बाद आवास उपायुक्त ने पंचायत में पहुंच कर किसानो की मांग मानी साथ ही लिखित रूप में दिए गए ज्ञापन को लिया।
उन्ही के द्वारा पांच प्रतिशत जमीन किसानों को विकसित करके निशुल्क देने व मकान नहीं गिराये का आश्वासन लिखित रूप से दिया गया। इसी मौके पर उन्होंने ही बढ़ा हुआ किसानों को मुआवजा और 10 दिन के अंदर आवास विकास आयुक्त से वार्ता करा कर समस्याओं का निस्तारण कराने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि नये गांवों का अधिग्रहण तब तक नहीं किया जायेगा जब तक किसानों से रेट का समझौता नही हो जाता ।

Read also फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी का विरोध

उपायुक्त के आस्वाश्वन के बाद धरना समाप्त हुआ ।अंत में संगठन के जिलाध्यक्ष सरदार सिंह गौतम ने कहा कि 10 अप्रैल 2025 को आवास विकास मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की बात कही। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता ,प्रदेश अध्यक्ष मो हलीम, जिला अध्यक्ष सरदार सिंह गौतम ,युवा जिला अध्यक्ष कल्लू रावत ,जिला उपाध्यक्ष रणबीर रावत, तहसील अध्यक्ष रामगोपाल रावत ,तहसील प्रभारी घनश्याम रावत ,तहसील महामंत्री बिनोद कुमार यादव, तहसील महामंत्री राम चंदर गौतम, ब्लाक अध्यक्ष रज्जन लाल रावत, ब्लाक उपाध्यक्ष विजय कुमार गौतम, ब्लाक उपाध्यक्ष महेश रावत, ग्राम अध्यक्ष बुद्धू लाल रावत, ग्राम अध्यक्ष दया राम रावत, ग्राम अध्यक्ष संतोष कुमार रावत, ग्राम अध्यक्ष शिव राज रावत, ग्राम अध्यक्ष दूधनाथ यादव, ग्राम अध्यक्ष सहजराम रावत, ग्राम अध्यक्ष महेश कुमार रावत, ग्राम अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद गौतम, जिला उपाध्यक्ष जागेश्वरी प्रधानिन , महिला जिला संगठन मंत्री जगरानी गौतम, महिला ब्लाक अध्यक्ष रेखा गौतम, महिला ग्राम अध्यक्ष रानी रावत, महिला ग्राम अध्यक्ष आशा देवी, महिला ग्राम अध्यक्ष राजरानी रावत, महिला ग्राम अध्यक्ष मिथलेश कुमारी ,तहसील अध्यक्ष संतराम चौहान, ग्राम अध्यक्ष नन्हू रावत, ग्राम अध्यक्ष शत्रोहन रावत, जिला कमांडर निजी सचिव राम आसरे गौतम, जिला सलाहकार बाबूलाल गौतम, जिला संरक्षक खुशी राम गौतम सहित हजारों किसान मजदूर कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

40 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles