Friday, July 11, 2025

किसानों की आर्थिक प्रगति में नैनो यूरिया का अहम योगदान

तीन दिवसीय दौरे पर आए इफको प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा किसानों को समय पर उपलब्ध कराएं उर्वरक

लखनऊ : देश में उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने व किसानों को समय पर उर्वरक,उपलब्ध कराने, उत्पादन लागत कम करने और फसल की पैदावार को बढ़ाने हेतु इफको नैनो यूरिया प्लस और डीएपी (तरल) उर्वरक, देश के किसानों की आय में बढ़ोत्तरी करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है यह बातें तीन दिवसीय दौरे पर आए इफको प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कही है। इस दौरान इफको प्रबंध निदेशक ने नैनो यूरिया(तरल) उर्वरक की गुणवत्ता भी परखी ।

Read also : बांदा पैरामेडिकल कालेज द्वारा आयोजित किया गया रोज़ा अफ्तार

इस दौरान प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि किसानों की आर्थिक प्रगति में नैनो यूरिया (तरल), डीएपी (तरल) उर्वरक का अहम योगदान है, क्योंकि इसमें लागत कम और अधिक फसल पैदावार से किसानों की आय बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि नैनो (तरल) उर्वरक ने किसानों को सम्बद्ध और सशक्त बनाया है । किसानों को समय से उवर्रक उपलब्ध कराने के लिए हमारे प्रशिक्षित और अनुभवी इंजीनियर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होनें इस बात पर जोर दिया कि गुणवत्ता परक नैनो यूरिया प्लस और डीएपी (तरल) उर्वरक समय से किसानों को उपलब्ध कराने के लिए इफको प्रतिबद्ध है क्योंकि लहलहाती फसल और उन्नत पौदावार से हमारे देश का किसान समृद्ध और सशक्त बनेगा।

पावर प्लांट का निरीक्षण

इफको प्रबंध निदेशक ने दौरे के अंतिम दिन आंवला इकाई प्रमुख सत्यजित प्रधान के साथ संयुक्त रूप से किसानों की सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के यूरिया नियंत्रण कक्ष,अमोनिया व पावर प्लांट और उत्पाद प्रचालन संयंत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान के इफको इंप्लाइज यूनियन एवं अधिकारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा भी की। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रदीप शर्मा, आरके शर्मा , मुकेश खेतान, हीरालाल, अमित गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अरविन्द कुमार सहित ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर यादव और महामंत्री अनिल दुबे, इफको इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह व महामंत्री गजेन्द्र मौजूद रहे।

Related Articles

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles