Sunday, December 7, 2025

बसपा की जिला मासिक बैठक में मलखे श्रीवास को जिला महासचिव एव दो सामाजिक भाईचारा जिला संयोजक,एक जिला प्रभारी बनाए जाने पर खुशी की लहर

तोप सिंह, युवा मीडिया
बाँदा (ब्यूरो)(22 मार्च 2025) को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जनपद बाँदा की जिला मासिक बैठक अतर्रा रोड स्थित कौशिल्या मैरिज हाउस में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामसेवक प्रजापति ने की, और इसमें प्रमुख रूप से चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा के मुख्य मण्डल प्रभारी लालाराम अहिरवार, बल्देव प्रसाद वर्मा, कपिल देव वर्मा, संतोष वर्मा उपस्थित रहे।

बैठक में पार्टी के आगामी कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें सेक्टर और बूथ कमेटियों के गठन को प्राथमिकता दी गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में एक विशेष निर्णय लिया गया, जिसके अंतर्गत विजय बहादुर वर्मा को जिला प्रभारी और मलखे श्रीवास को जिला महासचिव के रूप में मनोनीत किया गया। जैसे ही इस निर्णय की घोषणा की गई, बसपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

मलखे श्रीवास का स्वागत मालाओं से किया गया। बैठक में मुख्य मण्डल प्रभारी लालाराम अहिरवार ने पार्टी के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह भी बताया कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री बहन कु. मायावती जी ने सामाजिक भाईचारा कमेटी के तहत शिवप्रसाद कुशवाहा ,शिवबरन

Read also:बांदा जिलाधिकारी ने अतर्रा में पीसीएफ गेहूं खरीद केन्द्र का किया निरीक्षण

वर्मा को जिला संयोजक बनाने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने आगामी तीन महीने के भीतर सेक्टर और बूथ कमेटियों का गठन पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में बामसेफ और बी बी एफ के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे,   जिनमें लल्लू प्रसाद निषाद, मो. असलम खान एड., गुलाब सिंह वर्मा, तोप सिंह,मान सिंह कुशवाहा, रावेन्द्र मौर्या, रामबाबू श्रीवास, सुल्तान प्रजापति, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संतोष वर्मा ,राजकमल प्रजापति,बी के सोनकर, सूरजपाल वर्मा,ब्रजकिशोर प्रजापति और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे।

इस बैठक में न केवल मलखे श्रीवास की नियुक्ति पर खुशी व्यक्त की गई, बल्कि सामाजिक भाईचारा कमेटी में शिवप्रसाद कुशवाहा, शिवबरन वर्मा, विजय बहादुर वर्मा के नामों की घोषणा पर भी कार्यकर्ताओं में उल्लास था। सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी की आगामी योजनाओं को सफल बनाने का संकल्प लिया और पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई है।

अब बसपा पुराने पैटर्न पर फिर से काम करना शुरू कर चुकी है, और यह बैठक इस बात का गवाह है कि पार्टी में निष्ठा और समर्पण का माहौल बना हुआ है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles