मो. अकील खान, युवा मीडिया
101 जोड़ों का विवाह संपन्न, एक घंटे तक इंतजार के बाद शुरू हुआ कार्यक्रम
सुल्तानपुर। भदैंया ब्लॉक मुख्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होना था, लेकिन मुख्य अतिथियों की अनुपस्थिति के कारण एक घंटे की देरी से शुरू हुआ।सांसद रामभुआल निषाद, एमएलसी शैलेन्द्र सिंह, विधायक सीताराम वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह समेत कोई भी मुख्य अतिथि कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र वर्मा के इंतजार में सभी वैवाहिक जोड़े एक घंटे तक सजे-धजे बैठे रहे।लंभुआ, दूबेपुर, भदैंया और पीपीकमैचा से कुल 101 जोड़ों ने विवाह बंधन में बंधे। इनमें से 100 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति से हुआ, जबकि एक जोड़े का निकाह
मौलाना की मौजूदगी में मुस्लिम रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। इस वर्ष जयमाल के लिए अलग से मंडप नहीं बनाया गया। वर-वधू ने सिंदूर दान स्थल पर ही खड़े होकर एक-दूसरे को माला पहनाई। भोजन व्यवस्था में भी कमियां देखी गईं। प्रत्येक वर-वधू पक्ष को मात्र पांच लंच पैकेट और पांच मिठाई पैकेट दिए गए। कार्यक्रम में बीडीओ भदैंया देवनायक सिंह, एडीओ समाज कल्याण काजल सिंह, एडीओ पंचायत सतीश श्रीवास्तव और ब्लॉक प्रमुख राजेन्द्र वर्मा मौजूद रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि अतिथियों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे किन्हीं कारणों से नहीं आ सके।