Saturday, December 6, 2025

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में भाले सुल्तान में पीस कमेटी बैठक

सर्वेश श्रीवास्तव, युवा मीडिया

सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के निर्देश

अमेठी(ब्यूरो)। जनपद में होली, रमजान और ईद के मद्देनजर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अमेठी जनपद में भाले सुल्तान शहीद स्मारक पर उपजिलाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं, पुलिस अधिकारियों, एस-10, डिजिटल वॉलंटियर्स और ग्राम प्रहरियों ने भाग लिया।बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी पंकज कुमार ने लोगों से आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही, उन्होंने पुलिस विभाग को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए।क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह ने बैठक में मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी ताकि किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी फैलने से पहले ही उसे रोका जा सके।स्थानीय नागरिकों और धर्मगुरुओं ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया और कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाना सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles