लखनऊ। नाका चारबाग स्थित होटल शरनजीत में पत्नी और चार बेटियों की हत्या के आरोपी बदर का पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा सकी है। सोमवार को बदर की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम पुलिस कमिश्नरेट ने घोषित किया है। इसकी पुष्टि पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने की।
इसके पूर्व पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर बदर की फोटो जारी की थी। जनता से मदद मांगी थी कि बदर की सूचना देने वाला नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस ने बदर की दो तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जारी की थी। एक में हल्की दाढ़ी और मूछें हैं दूसरे बिना मूछों वाली हैं।
यह भी पढ़े :Lucknow: होटल में बेटे ने पिता के संग मिलकर मां और चार बहनों को मार डाला
पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी के मुताबिक बदर की तलाश में पुलिस टीमें लखनऊ, फिरोजाबाद, आगरा समेत अन्य शहरों में दबिश दे रही हैं। मंगलवार को नाका पुलिस ने बदर के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू भी हासिल कर लिया था।
एनबीडब्ल्यू के बारे में आगारा जिले की ट्रांस यमुना पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी। इसके पूर्व इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी ने कोर्ट से एनबीडब्ल्यू भी हासिल किया था। पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि बदर की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि एक जनवरी को शरनजीत होटल में बदर ने बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी और चार बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। तीन बेटियों की हाथ की नस भी काटी थी। वारदात के बाद अरशद ने एक वीडियो जारी किया था। उसमें पड़ोसी को पांचों हत्यारों का जिम्मेदार ठहराया था। हत्याकांड के बाद अरशद का पिता बदर भाग निकला था।