Sunday, June 22, 2025

लखनऊ-बलिया हाइवे पर हादसे में 2 की मौत

गुलफाम अहमद, युवा मीडिया

दो घायल, पेड़ से टकराया ट्रक

सुल्तानपुर (ब्यूरो)। लखनऊ-बलिया हाइवे पर शुक्रवार सुबह 6 बजे के बाद बड़ा हादसा हुआ। यहां गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के बांसगांव के पास एक ट्रक पेड़ से टकरा गया। जिसमें ट्रक ड्राइवर व मजदूर की मौत हो गई। दो अन्य मजदूर घायल हुए हैं घायल हुए हैं जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार सीमेंट लदी ट्रक सुल्तानपुर से कादीपुर की ओर जा रही थी।

ट्रक जब बांसगांव के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित ट्रक एक पेड़ से टकरा गई। जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। तेज आवाज सुनकर लोग घरों से निकल कर दौड़ पड़े। लेकिन तब तक चालक और एक मजदूर की मौत हो चुकी थी। दो अन्य लोग घायल हुए थे, घायलों को जैसे तैसे ट्रक से निकालकर राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया।

वही ट्रक के इंजन में अचानक आग लग गई हालाकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा लिया। ड्राइवर व मजदूर का शव ट्रक में बुरी तरह फंस गया था जिसे जेसीबी बुलाकर बाहर निकाला गया। जिसमें घंटो का समय लग गया।

Read also रामनवमी पर रामलला के सूर्य तिलक की 20 वर्षों तक स्थाई व्यवस्था

प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज अखिलेश सिंह ने बताया कि राहत और बचाव कार्य कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में 32 वर्षीय रामकुमार पुत्र रामअभिलाष निवासी अहिमाने थाना कोतवाली देहात, 30 वर्षीय रामसजीवन पुत्र राजाराम निवासी अहिमाने थाना कोतवाली देहात घायल हुए। जिन्हें जयसिंहपुर सीएचसी से रेफर किया गया। वहीं इसी गांव के बृजेश और ट्रक ड्राइवर कोतवाली देहात के अहिमाने निवासी विश्वजीत मिश्रा कि मौके पर मौत हुई है। दोनों शवो को पोस्टमार्टम में भेजा गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles