युवा मीडिया
लखनऊ, ।सोमवार को चिनहट में स्थित मां सिद्धिदात्री छोहरिया शक्तिपीठ मंदिर में दशमी तिथि पर 25 वां सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर 101 निर्धन और जरूरतमंद जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति में हुए आयोजन में
उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
जयवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा, ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। यह आयोजन सामाजिक समरसता और सहयोग का प्रतीक है। श्री सिंह ने मंदिर समिति और आयोजन से जुड़े सभी लोगों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार लगातार कार्य कर रही है। इस मौके पर उन्होंने मां सिद्धिदात्री छोहरिया शक्तिपीठ मंदिर परिसर के कायाकल्प की भी घोषणा की। कहा,
राजस्थान व हिमाचल के के पूर्व राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने नवविवाहित जोड़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कहा, इस सामूहिक विवाह समारोह में वर – वधु को समाज व शासन दोनों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने भी अपने विचार रखे।
पंडित शैलेंद्र शास्त्री 24 विद्वान पंडितों के साथ मिलकर वैदिक मंत्रोच्चारण और शंख ध्वनि के साथ सामूहिक विवाह का शुभारंभ किया।
मंदिर परिसर का कायाकल्प इसी वित्तीय वर्ष शुरू होगा
मंदिर के मुख्य पुजारी महंत लल्ला बाबा ने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की दशमी तिथि को होता है। इस वर्ष 101 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। मंदिर संरक्षक श्री शैलेन्द्र पाण्डेय ‘शैलू’ ने बताया कि विवाह में शामिल सभी जोड़ों को वस्त्र, घरेलू सामान एवं आवश्यक सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान की गई है। मां छोहरिया की कृपा से यह आयोजन सफल रहा। कार्यक्रम के समापन पर नवविवाहित जोड़ों को सामूहिक भोज एवं आशीर्वाद के साथ विदाई दी गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र तिवारी , स्थानीय विधायक योगेश शुक्ला, प्रदीप सिंह बबलू, संदीप सिंह रिंकू, मनोज यादव, प्रभात श्रीवास्तव,आलोक कुमार सिंह, राजेश कुमार रावत पार्षद प्रत्याशी भाजपा, विवेकानंद श्रीवास्तव, अरविन्द यादव, विनोद यादव बाबा,विजय सिंह यादव, पार्षद योगिता यादव,अरविन्द यादव, सुनील कुमार, रामचंद्र सिंह ,वरिष्ठ पत्रकार नरसिंह नारायन पांडेय , डी,पी, यादव,अनिल कुमार गुप्ता, लाला फलवाले, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
buy generic amoxil – https://combamoxi.com/ amoxicillin medication
order amoxicillin for sale – https://combamoxi.com/ buy amoxicillin generic
diflucan 200mg pills – diflucan buy online order diflucan without prescription
diflucan 200mg for sale – this diflucan canada