उत्कृष्ट गौ सेवा सम्मान से सम्मानित हुए ग्राम प्रधान मरका व उमरहनी
तोप सिंह, युवा मीडिया
बांदा(ब्यूरो)। विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा समिति बांदा के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति अपनी टीम के साथ लगातार गौशालाओं में पहुंचकर गौवंशो के खाने ,पीने , तथा तेज धूप से बचाव आदि की व्यवस्थाओ को मौके पर जाकर देख रहे हैं और जहां भी जो भी अव्यवस्थाएं नजर आ रही है।उनको उच्च अधिकारियों को अवगत करवाते हुए व्यवस्थाओं में परिवर्तित कराने का कार्य कर रहे हैं साथ ही अच्छा कार्य देखकर ग्राम प्रधान व केयर टेकरो को सम्मानित करने का काम भी किया जा रहा है ताकि एक अच्छा संदेश जाए और ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो ताकि अपनी जिम्मेदारियों को समझें और गौ सेवा में समर्पित रहे।
जिसके चलते विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा समिति की टीम बबेरू विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मरका तथा ग्राम पंचायत उमरहनी की अस्थाई गौशाला में पहुंचकर गौवंशो के खाने पीने तथा तेज धूप से बचाव आदि की व्यवस्थाओ को देखा और जो भी कमियां नजर आई है संबंधित जिम्मेदारो को अवगत करवाते हुए शीघ्र ही सुधार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विधि विधान से गौवंश को हल्दी चावल का टीका लगाकर फूल माला पहनाकर आरती उतारी तथा मौके पर मौजूद प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव व सभी केयर टेकरो ने भी गौ माता की आरती उतारकर आशीर्वाद प्राप्त किया। वही जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति के द्वारा प्रधान प्रतिनिधि मरका मुलायम सिंह यादव एवं उमरहनी प्रधान हरिकल्याण सिंह को गौमाता का स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही शुभम बाजपेई को विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा समिति बबेरू ब्लाक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया
- Advertisement -