तोप सिंह, युवा मीडिया बांदा
(ब्यूरो)। रविवार को भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,बांदा द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर शाखाओं में वर्ष प्रतिपदा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा संघ के प्रथम सरसंघचालक डा. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती के अवसर पर आद्यसरसंघचालक प्रणाम के उपरांत भगवा ध्वज लगा कर अमृत वचन एवं एकल गीत के साथ उत्सव मनाया। नगर की विभिन्न शाखाओं पर संघ के बौद्धिक वक्ताओं ने स्वयंसेवकों को पाथेय प्रदान किया।
राम शाखा (रामलीला मैदान) में जिला प्रचारक अनुराग ने डा. हेडगेवार के जीवन पर प्रकाश डाला और भारतीय नव वर्ष के महत्व को समझाया । भारतीय शाखा (गणेश भवन) में जिला संघचालक द्वारा स्वयंसेवकों से भारतीय संस्कृति को आत्मसार कर जन जागरण हेतु आवाह्न किया। इसी प्रकार मंदिर शाखा, आजाद शाखा, श्रीनाथ शाखा, शिवाजी शाखा आदि शाखाओं पर वर्ष प्रतिपदा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत स्वयंसेवकों द्वारा नगर के प्रमुख चौराहों पर नगरवासियों को तिलक लगा नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई।