उत्तर प्रदेश सरकार ने UPPSC (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) की सीधी भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब ग्रुप-B गजटेड पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा देना जरूरी होगा।नई भर्ती व्यवस्था के अनुसार, मेरिट का 75% हिस्सा स्क्रीनिंग परीक्षा के अंकों से तय होगा और 25% इंटरव्यू से।
नई भर्ती नीति “The Uttar Pradesh Direct Recruitment Through Public Service Commission (Screening Examination) Rules, 2025” के तहत लागू हुई है।
यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है।
सरकार का कहना है कि इससे भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगी।
पहले इंटरव्यू पर ज़्यादा निर्भरता थी, अब लिखित परीक्षा भी निर्णायक होगी।
इससे मेधावी अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा।
अब उम्मीदवारों को इंटरव्यू के अलावा लिखित (स्क्रीनिंग) परीक्षा की तैयारी भी करनी होगी।
इससे चयन प्रक्रिया अधिक प्रतिस्पर्धी होगी।

