Friday, October 24, 2025

भयंकर टक्कर से घटना स्थल में दो की हुई मौत

तोप सिंह, युवा मीडिया

बाँदा। (ब्यूरो) आज कस्बा जसपुरा के बगाहा के पास समय करीब डेढ़ बजे दिन में बाँदा से उरई डिपो रोड वेज बस उरई की ओर जा रही बस इधर रामपुर से बाइक सवार तीन व्यक्ति बाँदा जा रहे जसपुरा बगहा के पास बस और मोटर साइकिल से हुई भयंकर टक्कर जिस से घटना स्थल पर ही उत्तम निषाद पुत्र मंगली 38 वर्ष निवासी बाँदा शहर मुक्ति धाम के पास घटना स्थल पर ही मौत हो गई ,

दूसरा मृतक श्रीपाल निषाद पुत्र पच्चू 35 वर्ष निवासी रामपुर थाना जसपुरा बाँदा इसकी भी घटना स्थल पर ही मौत हो गई राह गिरो की सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर दोनो शव को सीएच सी जसपुरा लाया गया जिन्हें डॉक्टरों ने दिनों को मृत घोषित किये वही घायल श्रीकेशन पुत्र नन्दू 25 वर्ष निवासी ककोरा बारा थाना जाफरगंज जिला फतेहपुर को जसपुरा से बाँदा के लिए रेफर किया वही मृतक उत्तम के साले अरुण निवासी रामपुर ने बताया कि दिनांक 18 अप्रैल 2025 की मेरी शादी में आया था

Read alsoदिल्ली में इमारत के गिरने से हुई लोगो की मौत सुरक्षा पर उठा सवाल

जो रामपुर से पैलानी डेरा बारात गई थी अपने साले की सादी करके वापस रामपुर से एक मोटर साईकिल नंबर up71AU7646 पर तीनों सवार हो कर बाँदा जा रहे थे मृतक उत्तम के तीन पुत्री कोमल,प्रीती, प्रिग्या, और एक पुत्र राज पत्नी अंजू और अरुण साला ने बताया कि बड़ी ख्यप्टिहा साड़ी खादान में जेसीबी चलाता था और वही दूसरा मृतक श्रीपाल के दो पुत्री मीरा,रोशनी दो पुत्र करन, अमन पत्नी राजकली है ये बाहर रहकर मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था

जमीन नही है मृतक दो भाई में से दूसरे नंबर का था बस नंबरup 77 T 9803 है पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर थाना जसपुरा में खड़ा करा लिया है थाना प्रभारी सूरज पांडे ने बताया कि दोनों शव को पंचनामा भर कर
पीएम के लिये बाँदा भेज दिया गया है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles