गुलफाम अहमद, युवा मीडिया
परिवार बोला हमारा क्या कसू, ममेरे भाई की हत्या करने वाला भेजा गया जेल
सुल्तानपुर (ब्यूरो)। ममेरे भाई के हत्यारे रजनू को कूरेभार पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किय। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। उधर थाने पर पहुंचे रजनू के परिजनों ने बताया कि हमारे परिवार के बहिष्कार की बात कर रहे हैं। इसके लिए पंचायत बुलाई गई है,
अब इसमें हमारा कसूर क्या है? गुनाह कोई करे और सजा सबको मिले। वहीं मृतक की पत्नी ने आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग किया है। कूरेभार के धर्मदासपुर दहेलवा पच्छू डेरा गांव में रविवार सुबह गुलफाम (28) को उसके बुआ के बेटे गांव निवासी रजनू कुल्हाड़ी से लकड़ी काट डाला था। बताया जा रहा है
दोनों के घर में 50 कदम की दूरी है। कल रजनू घर से कुल्हाड़ी लेकर निकला और गुलफाम को देखते ही रजनू ने आपा खो दिया। वह गुलफाम को गाली देने लगा। विरोध करने पर रजनू ने गुलफाम के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर और गर्दन में ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी मारने से गुलफाम की मौके पर मौत हो गई।
चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर मन्नन व अन्य ग्रामीण पहुंचे। वहां पर खून से लथपथ गुलफाम मृत पड़ा था, जबकि, रजनू कुल्हाड़ी लेकर खड़ा था। हत्या से नाराज ग्रामीणों ने आरोपी रजनू को पकड़ लिया, उसके हाथ रस्सी से बांध दिए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर रजनू को हिरासत में ले लिया था। मृतक के छोटे भाई मन्नन की तहरीर पर रजनू के खिलाफ का हत्या का केस दर्ज किया गया
और आज उसे जेल भेजा गया। बता दें कि मृतक हैदराबाद में रहकर मजदूरी करता था। दो दिन पूर्व ही वो घर लौटा था। उसकी बहन की शादी रजनू के छोटे भाई से हुई है। और अब 25 अप्रैल को आरोपी रजनू की बहन की शादी होना है। चर्चा है कि लड़की के सुसराल वालों ने कहा है कि कौन हत्यारे के यहां रिश्ता करे। वहीं मृतक गुलफाम की पत्नी गर्भ से है, उसका अकेला कमाने वाला उसका पति ही था। उसने मांग किया है कि पति के हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए।