प्रदेश के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग के राज्य मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को गौरीगंज तहसील सभागार में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक और टूलकिट वितरित किए।प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 5 लाभार्थियों को कुल 12.5 लाख रुपये के चेक सौंपे। एक जनपद एक उत्पाद योजना और खाद्य प्रसंस्करण योजना के तहत 20 लाभार्थियों को टूलकिट दी गई।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत 20 मृतक किसानों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।इससे पहले बाजारशुकुल में आयोजित कार्यक्रम में 37 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, 11 को बैसाखी और 2 को कान की मशीन वितरित की गई।प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाएं जनता तक सीधे लाभ पहुंचा रही हैं। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों के हित में सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।कार्यक्रम में जिलाधिकारी निशा अनंत, सीडीओ सूरज पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।