तोप सिंह, युवा मीडिया
● आये हुए अतिथियों को आई टी आई प्रबंधक ने स्मृति चिन्ह भेंट किये
बांदा(ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विश्वनाथ आई टी आई जसपुरा में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जसपुरा गौरी कलां मार्ग स्थित आई टी आई संस्थान में आयोजित हुआ, जिसमें प्रमुख रूप से जसपुरा ब्लाक के शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजवीर सिंह, जसपुरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुधा सिंह, अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।
Read also : बाल गृह के 25 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, दो की मौत के बाद जागा प्रशासन
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने छात्रों को टैबलेट वितरित करते हुए सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग के शिक्षक दिव्यांशु विक्रम सिंह, राजकीय आई टी आई पैलानी के प्रधानाचार्य विकास अग्निहोत्री, कालेज के प्रबंधक तेज नारायण सिंह सहित कई प्रमुख हस्तियों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में 2021-23 बैच के सभी पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए गए। इस दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य भागवत विश्वकर्मा, अनुदेशक सुशील कुमार वर्मा, रामसेवक, स्वयंवर, दिनेश अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, रवि कांत राही, जनार्दन तिवारी, सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर, प्रबंधक तेज नारायण सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।