Sunday, January 11, 2026
- Advertisement -spot_img

खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं: डॉ, शोएब मुस्तफा

गुलफाम अहमद, युवा मीडिया

नंदौली में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

सुल्तानपुर (ब्यूरो)। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नंदौली गांव स्थित खेल मैदान में बाबा नूर शहीद क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ शनिवार की रात हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाज सेवी डॉ.शोएब मुस्तफ़ा जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी वार्ड संख्या 25 एवं विशिष्ट अतिथि श्रीपाल पासी बल्दीराय प्रधान संघ अध्यक्ष व पासी समाज जिला अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।मुख्य अतिथि डॉ.मुस्तफा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं,

जो अनुशासन,समर्पण और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।उद्घाटन मैच सोनबरसा 11 और रामनगर 11 टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सोनबरसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित आठ ओवर में मात्र 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में रामनगर की टीम ने 5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की।मैदान पर भारी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी और हर चौके-छक्के पर गूंजती तालियों ने मैच को रोमांचक बना दिया।

ग्रामीणों में टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह देखा गया।इस अवसर पर डॉ. जहीर खान, मास्टर शमीम खान, मास्टर क़दीर खान, प्रधान अकील अहमद, अकरम कोटेदार, एहरार खान, डॉ. शादाब मुस्तफ़ा, समाजवादी पार्टी के अयोध्या प्रवक्ता कट्टू पांडेय, असगर रज़ा, जसीम खान, डॉ. नोमान, बब्बू (ब्रेटली) समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles