तोप सिंह, युवा मीडिया बांदा(ब्यूरो)
कस्बे के औगासी रोड पर व्यापारी शिवशंकर गुप्ता एवं उनके परिजनों द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार और ढोल-नगाड़ों की धुनों के बीच श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। पीतवस्त्रों में सजी महिलाओं की कलश यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र
मुख्य यजमान श्रीमती ललिता देवी के आवास से शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पीतवस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखे शोभायमान रूप से भाग लिया।
यात्रा माँ मढ़ी दाई मंदिर, स्थानीय देवी मंदिरों तक पहुंची, जहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। जय-जयकार और भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
आचार्य विजय कृष्ण शास्त्री कर रहे कथा वाचन
कथा के प्रथम दिन भागवत महापुराण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कथा व्यास आचार्य पं. विजय कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा केवल कथा नहीं, जीवन को दिशा देने वाला ज्ञान है। कथा सुनने मात्र से जीवन के दुख दूर होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
भक्तों की उमड़ी भीड़, आयोजकों की सराहना
कथा स्थल पर उमाशंकर गुप्ता, अन्न पूर्णिमा, मुकुंद गुप्ता, आकांक्षा, प्रमोद कुमार गुप्त, रामप्रकाश गुप्ता, राकेश कुमार, विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उत्साह देखा गया।
सात दिन चलेगा आध्यात्मिक अनुष्ठान
यह कथा ज्ञान यज्ञ आगामी सात दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन कथा वाचन के साथ-साथ भजन संध्या और प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।