युवा मीडिया, माल। महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत उषा एवं पावर लिंक्स प्रोडक्शन सिलाई सेंटर पर कोआपरेटिव बैंक सभापति वीरेंद्र प्रताप सिंह ने पहुच कर महिलाओं का उत्साहवर्धन कर बैंक से हर सम्भव सहायता देने का संकल्प किया। विकास खण्ड में संचालित हो रहे सिलाई सेंटर के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण के इस कार्यक्रम को बीजेपी दिल्ली ग्रुप व सोशल मीडिया ग्रुप ने अपने एक्स पर जमकर तारीफ कर वीरेंद्र प्रताप सिंह से कहा है कि वह महिलाओं के सशक्तिकरण में दे रहे योगदान के लिये बधाई के पात्र है।शुक्रवार को महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर कस्बे में चल रहे सिलाई सेंटर पर दोपहर पहुचे कोऑपरेटिव बैंक सभापति वीरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व
मुख्यमंत्री का विजन है कि पूरे देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। देश तभी तरक्की करेगा जब देश की हर महिला आत्मनिर्भर होगी। महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पाद देखकर उन्होंने जमकर तारीफ कर कहा कि मेरी तरफ से जो भी सहायता होगी वह हम देने को तैयार है। कोआपरेटिव बैंक की हर शाखा महिला उद्यमी को हर सम्भव वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।कार्यक्रम में महिला उद्यमियों के साथ गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।