सर्वेश श्रीवास्तव, युवा मीडिया
अमेठी(ब्यूरो)।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी राजेश मसाला एवं प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी की संस्तुति पर रानीगंज ईकाई का पुनर्गठन किया गया, बड़ी संख्या में उपस्थित रानीगंज के व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निम्न क्रमानुसार मनोनीत किया गया,संरक्षक दुर्गेश कौशल, मुन्ना जी ज्वैलर्स, अध्यक्ष संतोष कौशल(कल्लू) प्रभारी अमित शर्मा,महामंत्री रवि कौशल,संगठन महामंत्री संजय जी (इलेक्ट्रॉनिक),वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण प्रजापति,कोषाध्यक्ष मुस्तकीम,उपाध्यक्ष मुन्ना बरनवाल, सुमित कौशल
राजकमल, हरिओम कौशल, नवनीत कौशल,मीडिया प्रभारी आदित्य बरनवाल, नीरज कौशल,आय व्यय निरीक्षक अजय कौशल (रेडीमेड सेंटर),विधिक सलाहकार राकेश यज्ञ सैनी,संगठन मंत्री कामता सिंह गिहार, मो. आमिर,सचिव सूरज यज्ञसैनी, संदीप प्रजापति
मो.अफजल, प्रिंस अग्रहरि, दीपक यज्ञ सैनी,मनोनयन के पश्चात् उपस्थित व्यापारियों ने नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए माल्यार्पण किया,सम्पूर्ण कार्यकारिणी को बधाई देते हुए प्रदेश प्रभारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष मां राजेश मसाला,प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी,अयोध्या मंडल प्रभारी हरिकेश श्रीवास्तव ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की