Sunday, November 23, 2025

प्रियंका चोपड़ा ‘वाराणसी’ को लेकर उत्साहित: महेश बाबू और पृथ्वीराज संग फोटो शेयर, निक जोनस ने किया कमेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। लंबे समय बाद किसी बड़े भारतीय प्रोजेक्ट में नजर आने वाली प्रियंका ने हाल ही में फिल्म के टीजर लॉन्च में शिरकत की। हैदराबाद में हुए इस कार्यक्रम में फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। टीजर लॉन्च के बाद प्रियंका ने फिल्म के दोनों प्रमुख अभिनेताओं—तेलुगु स्टार महेश बाबू और मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन—के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

प्रियंका ने पोस्ट से बढ़ाई फिल्म की चर्चा : प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोमवार देर रात उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से महेश बाबू और पृथ्वीराज के साथ दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में तीनों कलाकार मुस्कुराते हुए सेल्फी मोड में नजर आए, जबकि दूसरी तस्वीर में प्रियंका ने दोनों कलाकारों के कंधों पर हाथ रखकर पोज दिया।

तस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका ने एक भावुक और प्रेरणादायक कैप्शन भी लिखा।

उन्होंने कहा— “तेलुगु और मलयालम इंडस्ट्री के इन दो महान अभिनेताओं के साथ आना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। एसएस राजामौली जैसे निर्देशक के साथ काम करना किसी भी कलाकार का सपना होता है। हम अपनी फिल्म को रिलीज से लगभग एक साल पहले ही इंटरनेशनल स्तर पर प्रमोट कर रहे हैं, और दोनों कलाकारों का उत्साह देखकर बेहद अच्छा लगा। भगवान की कृपा से हम आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।”

प्रियंका की इस पोस्ट पर देखते ही देखते हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ गए। फैंस ने भी तीनों सुपरस्टार्स को एकसाथ देखकर खुशी जताई।

पति निक जोनस भी नहीं रोक पाए खुद को, किया प्यारा कमेंट

प्रियंका की पोस्ट पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा तो उनके पति निक जोनस के कमेंट ने। निक अक्सर प्रियंका की उपलब्धियों पर गर्व करते दिखाई देते हैं और इस बार भी उन्होंने अपनी पत्नी के पोस्ट पर लिखा—

“Once again, amazing!”
(“एक बार फिर, शानदार!”)

निक का यह छोटा सा कमेंट भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कई यूजर्स ने लिखा कि निक हमेशा प्रियंका को मोटिवेट करते हैं और उनकी हर उपलब्धि का हिस्सा बनते हैं।

एक फैन ने लिखा—
“तीनों सुपरस्टार्स एक फ्रेम में… यह फिल्म जरूर ब्लॉकबस्टर होगी।”

वहीं दूसरे ने लिखा—
“प्रियंका और महेश बाबू की जोड़ी देखने का इंतजार रहेगा।”

टीजर लॉन्च में छाईं प्रियंका : ‘वाराणसी’ का टीजर जब हैदराबाद में लॉन्च हुआ, तब प्रियंका वहां मौजूद थीं। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। लोगों ने राजामौली की विजुअल स्टाइल, महेश बाबू की इंटेंस लुक और प्रियंका की दमदार उपस्थिति की तारीफ की।

लॉन्च इवेंट में प्रियंका ने कहा था— “भारत से जुड़ी एक ऐसी कहानी का हिस्सा होना मेरे लिए सम्मान की बात है, जिसे दुनिया तक पहुंचाने की तैयारी हो रही है।”

फिल्म ‘वाराणसी’—किरदार और कहानी : फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं एसएस राजामौली, जो ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस वजह से फिल्म को लेकर उत्साह पहले से ही काफी ज्यादा है।

फिल्म में प्रमुख किरदार इस प्रकार हैं— महेश बाबू – रुद्र, प्रियंका चोपड़ा – मंदाकिनी, पृथ्वीराज सुकुमारन – कुंभा (विलेन)
सूत्रों के अनुसार, फिल्म की कहानी पौराणिक शहर वाराणसी की पृष्ठभूमि में विकसित होती है, जिसमें शक्ति, त्याग, प्रेम और बदले की गहरी परतें दिखाई जाएंगी। महेश बाबू पहली बार इस तरह की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि प्रियंका का किरदार ‘मंदाकिनी’ फिल्म की केंद्रीय धुरी बताया जा रहा है। पृथ्वीराज अपने दमदार नेगेटिव रोल्स के लिए जाने जाते हैं और ‘कुंभा’ का किरदार इस फिल्म में काफी प्रभावशाली बताया जा रहा है।

इंटरनेशनल प्रमोशन शुरू : फिल्म ‘वाराणसी’ की खास बात यह है कि इसे केवल भारतीय दर्शकों के लिए नहीं, बल्कि इंटरनेशनल मार्केट को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। राजामौली की फिल्मों की विदेशी मार्केट में जबरदस्त पकड़ है, और यही वजह है कि फिल्म की टीम अभी से ग्लोबल प्रमोशन में जुट गई है।
प्रियंका चोपड़ा, जो खुद हॉलीवुड का बड़ा चेहरा हैं, फिल्म को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। अगले कुछ महीनों में फिल्म की टीम यूरोप, अमेरिका और एशिया के कई देशों में प्रमोशन करेगी।

कब रिलीज होगी फिल्म? फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और अभी पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क चल रहा है। उम्मीद है कि यह फिल्म अगले साल के मध्य में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की टीम इसे भारत की सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्मों में से एक बनाने की कोशिश में है।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles