Thursday, January 8, 2026
- Advertisement -spot_img

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को मिला सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक

सर्वेश श्रीवास्तव,युवा मीडिया
अमेठी(ब्यूरो)। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिलाधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्र सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण एलईडी टीवी के माध्यम से किया गया, जिसे लाभार्थियों व अधिकारियों ने देखा। इसके बाद लाभार्थियों को सब्सिडी के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए।जिला पूर्ति अधिकारी शशिकांत ने बताया कि जनपद में अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक दो चरणों में निशुल्क सिलेंडर प्रदान किए जा रहे हैं। पहले चरण में 88,086 और दूसरे चरण में 53,723 लाभार्थियों को रिफिल प्राप्त हुई है। उज्ज्वला योजना 1.0 और 2.0 के अंतर्गत जनपद में अब तक कुल 3,02,531 निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने उज्ज्वला योजना को महिलाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Connect with us

56,556FansLike
84,685FollowersFollow
56,842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles