तोप सिंह,युवा मीडिया
बांदा(ब्यूरो)।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा के तत्वाधान में नटराज म्यूजिक महाविद्यालय, कालू कुआं बांदा में समस्त पदाधिकारियों और शिक्षकों का होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षक और पदाधिकारी एक साथ मिलकर होली के इस रंगीन त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाते हुए एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि शैक्षिक महासंघ ने होली के इस सौहार्दपूर्ण अवसर को मनाने के लिए यह
Read also:चौकी इंचार्ज मोहन सराय ने निभाया इंसानियत का फर्ज
आयोजन किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सभी पदाधिकारीगण, शिक्षक उपस्थित रहे, जिन्होंने होली से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस समारोह में मंडल अध्यक्ष डॉ. शिव प्रकाश सिंह, मांडल मंत्री ऋषि रंजन देशपांडे समेत जनपद और ब्लॉक स्तरीय सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।