लापता व्यक्ति की हत्या , डीएम कार्यालय का घेराव कर काटा हंगामा
अमेठी। विश्वकर्मा सेवा समिति संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अमेठी जिलाधिकारी गौरीगंज कार्यालय का घेराव किया. जानकारी के मुताबिक ऊषा विश्वकर्म के पति मनोज विश्वकर्मा 22 अप्रैल 2025 को अपने घर सरैया, राजगढ़ थाना संग्रामपुर, से बहन के सादी का कार्ड बाँटने निकले थे और वापिस नहीं लौटे. निर्मल विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा नें बताया कि गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी में दर्ज कराई गई है,|
थाना संग्रामपुर की पुलिस, द्वारा मनोज की पत्नी उषा के व्हाट्सएप नंबर पर 15 मई 2025 को तीन फोटो शेयर की गई, और उस फोटो की पहचान उसके पति के रूप में हुई. उषा ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी पति की हत्या कर दी गई थी. इसका अंतिम संस्कार पुलिस ने किया और इसकी सूचना हम लोगों को नहीं दी गई।
वहीं मृतक युवक के पिता राजाराम विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे बेटे की हत्या की गई है, और उसके अकाउंट से लगातार पैसे भी निकाले गए हैं, वही गौरीगंज के सीओ अखिलेश वर्मा, नें हत्या करने वालों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन देकर किसी तरह मामले को शांत कराया है।
वही पीड़ित परिजनों का कहना है कि जल्द से जल्द अगर हत्या करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो हम लोग अनिश्चितकाल तक धरना प्रदर्शन कर देंगे
- Advertisement -
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?