Friday, July 11, 2025

संचारी रोग अभियान को लेकर हुई बैठक

युवा मीडिया
लखनऊ। संचारी रोग अभियान को लेकर गोसाईगंज ब्लॉक के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा डिंपल व उनके साथ अमेठी मंडल अध्यक्ष पंकज नयन। बैठक में एडीओ पंचायत कमल किशोर शुक्ल ने बताया की हर गांव में झाड़ियां की कटाई सफाई करने का कार्य शुरू कराया जा रहा है।
इसके लिए बाकायदा कर्मचारियों का रोस्टर बनाकर टीमें लगाई जाएंगी। एंटी लारवा का छिड़काव हर गांव में निश्चित रूप से कराया जाना है इस अभियान के दौरान नालियों की सफाई भी वृहद स्तर पर कराई जाएगी। बीएमसी कीर्ति शुक्ला ने अभियान के बारे में विस्तार जानकारी देते हुए बताया कि एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग अभियान चलेगा जबकि 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा।

गोसाईगंज सीएचसी के अधीक्षक मेजर डॉक्टर सुरेश पांडे पूरे अभियान पर लगातार अपनी नजर रख रहे हैं और कई बार संबंधित कर्मचारियों की मीटिंग बुला चुके हैं। अधीक्षक का कहना है अभियान से जुड़े हर व्यक्ति को ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य पालन करना होगा। बीडीओ आशुतोष श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों से अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए सभी को उनके कार्य और दायित्व से परिचय कराया।

Read alsoसरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर अतर्रा कोतवाली में कार्यक्रम, पुलिस ने उपलब्धियों और सुरक्षा उपायों पर की चर्चा

ब्लॉक प्रमुख संघ के लखनऊ जिला अध्यक्ष विनय वर्मा डिंपल ने कहा कि सरकार समय-समय पर अनेक प्रकार की महत्वपूर्ण योजनाएं चलाती रहती है जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए। आवास योजना में पात्रता मानको में कुछ छूट दिए जाने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस बारे में मुख्यमंत्री से मिला जाएगा। बैठक में पहाड़ नगर टिकरिया गांव के प्रधान राम सिंह, सूर्या मऊ गांव के प्रधान जगरूप सिंह महुरा कला के प्रधान हीरा सिंह, निजामपुर के प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र, हसनापुर प्रधान प्रतिनिधि राज बहादुर महुरा कला ग्राम प्रधान शालिग्राम, रसूलपुर आशिक अली ग्राम प्रधान रामचंद्र, रतियामऊ के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामप्रसाद,

मोहम्मदाबाद के प्रधान प्रतिनिधि मनीष वर्मा, महमूदपुर के ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। वहीं पंचायत सचिवों में विनोद कुमार गौड़ अंकित द्विवेदी राकेश यादव ललित कुमार अरूण सिंह प्रशांत सक्सैना अजय कुमार पटेल सत्य प्रकाश निगम स्तुति सिंह सुचेता यादव भूपेंद्र सिंह दीपक चौधरी आदि बैठक में शामिल रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles