तोप सिंह, युवा मीडिया
बांदा(ब्यूरो)। क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था की निर्बाध आपूर्ति के लिए अवर अभियंता खुद कस्बे में लाइन मैंनो को साथ लेकर क्रमवार दुरुस्तीकरण करवाए जाने का काम करवा रहे है।बताया कि अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्र में भी फाल्ट की समस्या दूर की जाएगी। गर्मी के मौसम में रोस्टर के अनुसार क्षेत्र में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के अभियान चलाकर फाल्ट की समस्या दूर की जा रही है।
भीषण गर्मी और बरसात में अधिकांश समय आपूर्ति बाधित न रहे जिसके लिए विद्युत विभाग की टीम लगाई गई है। अवर अभियंता आर एल पाल ने बताया कि अभी तो कस्बे में सुधार किया जा रहा है। जहां कही भी कमियां खामियां है उनको दुरुस्त किया जा रहा है।
Read also : उनके घरों को एक गैंगस्टर लिंक के कारण ध्वस्त कर दिया गया
गुरुवार के दिन अस्पताल परिसर और अतर्रा मार्ग में ब्लाक परिसर के बाहर मौजूद एलटी लाइनों को दुरुस्त किया।इस दौरान विद्युत तारो के ऊपर से जहां कही भी पेड़ की डाले पड़ रही थी। उनको साफ करवाए जाने का कार्य किया गया है।
बताया कि दो सप्ताह के अंतर्गत सभी कमियां खामियां दूर कर ली जाएगी।जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार अभियान चलाकर जहा भी फाल्ट या विद्युत व्यवस्था में अवरोध दिखाई देगे उनको भी दूर कर लिया जाएगा।जिससे भीषण गर्मी और बरसात के समय कस्बे सहित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होगी।